28 April 2021
बाघल टाइम्स

(दाड़लाघाट)
ग्राम पंचायत रौडी के फ़ाउंटेन यूथ क्लब द्वारा कोरोना काल व महामारी से बचाव के लिये “हर घर मास्क हर घर सेनिटाईजेशन” की मुहिम चलाई जा रही है।इस मुहीम के अंतर्गत मंडल द्वारा ग्राम रौडी के हर घर जाकर घरों को सेनिटाइज व मास्क वितरित किए गये।मंडल के सदस्यों द्वारा ग्राम रौडी के साथ-साथ गांव रौडी की मार्केट व दुकानों को भी सेनिटाईज किया गया।फाउंटेन यूथ क्लब के प्रधान अजय शर्मा व सचिव कमल शर्मा ने ग्रामवासियों को कोरोना कोविड-19 से बचाव के नियमों के बारे में बताया, अथवा उनसे इन नियमों का पालन करने हेतु आग्रह किया।इस जनहित व सामाजिक के कार्य के लिए ग्रामवासियों ने मंडल के युवाओं का धन्यवाद कर,उनके कार्य को सराहा।
फाउंटेन यूथ क्लब के प्रधान अजय शर्मा व सचिव कमल शर्मा द्वारा इस मुहीम को पूर्ण रौडी पंचायत में चलाने का निर्णय लिया गया।इस जनहित व सामाजिक कार्य के लिये ग्राम पंचायत रौडी की प्रधान रीना शर्मा,रौडी पंचायत के खाता गांव के मदन शर्मा,गांव रौडी के निवासी देवी दत्त शर्मा व अन्य समाज कल्याण की सोच रखने वाले बुद्धि जीवीओ ने अपना योगदान देने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर गांव रौडी के “हर घर मास्क, हर घर सेनिटाईजेशन” मुहीम में फाउंटेन यूथ क्लब के प्रधान अजय शर्मा,सचिव कमल शर्मा,उप प्रधान हरीश शर्मा,विनय शर्मा,राजेश महाजन,राहुल शर्मा,नीखिल शर्मा,नवीन महाजन, प्रदीप महाजन सहित अन्य युवा मंडल सदस्य शामिल रहे।
