बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (23 सितंबर) हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में 24 सितंबर को विधानसभा चुनावों का शंखनाद करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार के रूप में शिव का नाद रणसिंघा दिया जाएगा।
शनिवार करीब 11:00 बजे पीएम मंडी पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री प्रदेश के युवाओं को संबोधित करेंगे। युवाओं के लिए यह गौरव का अवसर है। हिमाचल के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि देश के प्रधानमंत्री प्रदेश के युवाओं को संबोधित करेंगे। युवाओं के लिए यह गौरव का अवसर है।

जानकारी के अनुसार मंडी के कांगणीधार में वायुसेना का हेलिकाप्टर उतारा गया और यह ट्रायल सफल रहा। कांगणी में दो हेलिकाप्टर उतरेंगे। जबकि एक सुंदरनगर के पॉलिटेक्नीक कॉलेज में उतरेगा। यहां तीन हेलिकाप्टर उतर सकते हैं। इमरजेंसी में यहां एक साथ तीन हेलिकाप्टरों की लैंडिंग भी की जा सकती है।
