प्रदेश में 34 हजार लोगों का सस्ता राशन होगा बन्द  

प्रदेश में 34 हजार लोगों का सस्ता राशन होगा बन्द  

बाघल टाइम्स नेटवर्क

 14 अप्रैल/ हिमाचल प्रदेश में 34 हजार फर्जी लोगों को डिपुओं से मिल रहा सस्ता राशन बंद होगा। जानकारी के मुताबिक

राज्य में 34 हजार ऐसे लोग हैं, जो प्रदेश के अलावा बाहरी राज्यों में भी फर्जी राशनकार्ड बनवाकर सस्ता राशन हड़प रहे हैं। और अब डबल एंट्री होने से इन्हें ब्लॉक किया जा रहा है। 

 

 

 

 

उधर हिमाचल प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम ने बाहरी राज्यों को अवगत कराने के लिए विभागीय बेवसाइट पर फर्जी राशनकार्ड धारकों की सूची डाल दी है। इसमें कहा गया है कि इन सदस्यों के नाम दूसरे राज्यों में बने राशनकार्ड में ही रखे जा रहे हैं या हटाया जा रहा है।

 

 

 बता दें केंद्र सरकार की योजना के मुताबिक देश में एक ही राशनकार्ड होना चाहिए। इसको लेकर राज्य सरकार ने खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग को आधार कार्ड के साथ राशनकार्ड के सत्यापन करने के निर्देश दिए थे। सत्यापन के बाद ही 34 हजार फर्जी राशन कार्ड बनवाकर सस्ता राशन पाने वालों के नाम सामने आए हैं। 

 

 

यही नहीं, कई मामले ऐसे हैं, जिनमें शादी होने के बाद भी महिलाओं के नाम को राशनकार्ड से नहीं काटे गए हैं, जबकि दूसरी जगह इन्हें जोड़ दिया गया है। 

 

क्या कहते हैं अधिकारी? 

 

खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग के संयुक्त निदेशक रविंद्र ठाकुर ने बताया कि जिलों से आए राशनकार्ड में डबल एंट्री का फाइनल आंकड़ा आ गया है। इनकी संख्या 34 हजार है। विभागीय बेवसाइट पर यह सूचना साझा कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!