प्रदेश के स्कूलों में होगी आधार की अपडेशन, आईटी विभाग यूआईडीएआई के साथ मिलकर लगाएगा कैंप

बाघल टाइम्स नेटवर्क  

प्रदेश के स्कूलों में अब आधार के अपडेशन के लिए विशेष कैंप लगेंगे। आईटी विभाग ने यूआईडीआई के साथ मिलकर यह कैंप लगाने का फैसला किया है।

इसकी वजह यह है कि बच्चों के लिए 15 साल की उम्र पूरा होने के बाद आधार अपडेट करना जरूरी होता है और इस अपडेट में बायोमीट्रिक रिकार्ड को बदला जाता है। 

 

जिसकी वजह यह है कि बच्चों के फेस इंप्रेशन और फिंगर प्रिंट्स भी नए सिरे से रिकार्ड होते हैं। यदि स्कूलों में कैंप नहीं लगते, तो राज्य में मौजूद साढ़े 300 आधार सेंटर्स पर यह अपडेशन कराई जा सकती है, लेकिन स्कूलों में इस काम को करने से बच्चों के लिए अपडेशन आसान हो जाएगी। इसका शेड्यूल जल्द जारी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!