
प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों मे बरसात, दिवाली सहित अन्य छुट्टियों का शेड्यूल जारी
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (06 अप्रैल) हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 22 जून से 29 जुलाई तक बरसात की छुट्टियां होंगी।इन छुट्टियों की कुल संख्या 38 रखी गई है।

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि 22 जून से 29 जुलाई तक 38 दिन की बरसात की छुट्टियां होंगी। दिवाली से दो दिन पहले और दो दिन बाद यानी चार छुट्टियां होंगी। लोहड़ी से दो दिन पहले और तीन दिन बाद तक छह छुट्टियां रहेंगी। वहीं शीतकालीन स्कूलों में 22 से 27 जुलाई जक बरसात की छुट्टियां होंगी।
