पैरामाउंट स्कूल जयनगर की छात्रा वंशिका शर्मा ने प्रदेश भर में हासिल किया दूसरा स्थान।
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 27 मई ) पैरामाउंट पब्लिक स्कूल जयनगर में आठवीं कक्षा की छात्रा वंशिका शर्मा ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है।
वंशिका शर्मा सुपुत्री सचिन शर्मा गांव कल्याणा की रहने वाली है।
शिमला में भारतीय संस्कृति ज्ञान परिषद द्वारा आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह में तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी द्वारा वंशिका शर्मा को इस उपलब्धि के लिए छात्रवृत्ति एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वंशिका शर्मा ने प्रदेश स्तर पर यह उपलब्धि हासिल कर अपने स्कूल व इलाके का नाम रौशन किया है।
इस उपलब्धि के लिए स्कूल के मुख्याध्यापक रिटायर्ड कैप्टन रोशन लाल, स्कूल प्रबंधन समिति एवं अध्यापकों ने वंशिका शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
