बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (05 जुलाई)पुलिस थाना दाड़लाघाट में एक नेपाली मूल की महिला द्वारा अपने पति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार महेन्द्र सिंह निवासी गांव बटेड (दाडलाघाट) ने पुलिस को सूचना दी कि एसडीटीओ ऑफिस सुल्ली के पास इसके किरायेदार महेन्द्र की पत्नी ममता अपने पति के साथ शराब पीकर मारपीट कर रही है।पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए

मुख्य आरक्षी विरेन्द्र की अगुवाई में एक टीम में आरक्षी रुपलाल,महिला आरक्षी रानी,गृह रक्षक चेतन को मोके पर भेजा,तो पाया कि ममता पत्नी महेन्द्र निवासी गांव बटेड (दाडलाघाट) जो नेपाल मूल की निवासी है ओर महेन्द्र सिंह के मकान मे किराए पर रहते है ने शराब का नशा किया हुआ है तथा अपने पति के साथ मारपीट कर रही थी।ममता देवी कोई संगीन जुर्म को भी घटित कर सकती है जिसे प्रकिया के अनुसार धारा 107/151 सीआरपीसी के अंर्तगत हिरासत में लिया गया।आरोपी का मेडिकल भी करवा लिया गया है।
मामले की पुष्टि डी एस पी प्रताप सिंह ने की है।
