
8 April 2021
बाघल टाइम्स
सुंदरनगर स्थित बी बी एम बी झील में एक युवती (22)की पैर फिसलकर गिरने से मौत हो गई। युवती की पहचान सुरेखा शर्मा पुत्री सुरेंद्र शर्मा गांव कठोह कुठेहड़ डाकखाना त्रिफालघाट तहसील सरकाघाट जिला मंडी के रुप में हुई है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के पश्चात परिजनो को सौंप दिया ।
बताया जा रहा है कि युवती का वीरवार को मंडी फिजिक्स रिअपीयर की परीक्षा देकर लौट रही थी पश्चात वह सुंदरनगर में शीशमहल के समीप रास्ते से गुजर रही थी कि अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह झील में गिर गई। थोड़ी देर बाद वहां से गुजर रहे लोगों को युवती के डुबने के बारे पता चला तो उन्होंने लोगों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया। लेकिन सफलता नहीं मिली ।स्थानीय लोगों ने सूचना तुरंत बी एस एल थाना पुलिस को दी ।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा उसे स्वजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
