
पंचायत ने लिया निर्णय शादी व अन्य समारोहों में बीयर परोसने पर लगेगी रोक
बाघल टाइम्स नेटवर्क
10 अप्रैल/ बीते रविवार को हुई ग्रामसभा में केलांग पंचायत ने अहम फैसले लिए गए। ग्राम पंचायत में फैसला लिया गया कि नाबालिगों को नशे की गिरफ्त में आने से बचाने और फिजूलखर्ची रोकने के लिए सभी लोगों की सहमति से विवाह व अन्य कार्यक्रमों में बीयर परोसने पर रोक लगा दी है ।

ग्राम सभा में चर्चा की गई कि शादियों में अपने रिवाज कायम रखने के लिए बाहरी तौर-तरीकों को बंद करने के लिए जल्द अलग से बैठक कर फैसला लेंगे।

इसके अलावा पंचायत ने निर्णय लिया कि केलांग में स्थानीय दूध अब 40 के बजाय 50 रुपये प्रतिलीटर के हिसाब से बिकेगा।