बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो(10 अगस्त) विकासखंड कुनिहार के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के वार्ड पंचों के चुनाव आज संपन्न हुए ।
रिटर्निंग ऑफिसर (तहसीलदार अर्की) रमन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत कुंहर में टेक चंद, श्याम लाल, और ममता चुनावी मैदान में थे जिसमें श्याम लाल को 85 वोट , टेक चंद को 66 वोट तथा ममता को 18 मत हासिल हुए । जिसमे वार्ड नंबर 3 से श्याम लाल विजयी रहे ।

इसके अलावा ग्राम ग्राम पंचायत सूरजपुर के वार्ड नंबर 2 कोठी से दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।
जिसमें नरेश कुमार को 65 तथा रमेश कुमार को 50 मत हासिल हुए इसी के साथ वार्ड 2 से नरेश कुमार को विजय घोषित किया गया।
