बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (30 जून)राजकीय उच्च पाठशाला – नैहरा (शिमला) में दसवीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय अध्यापक अशोक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस उपलब्धि के लिए मुख्याध्यापिका ज्योतिका नेगी ने सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को बधाई दी तथा भविष्य में भी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभ कामनाएं दी।

मुख्याध्यापिका ने बताया कि कोरोना काल मे विद्यार्थियों व अध्यापकों ने खूब मेहनत की ,और सबकी मेहनत,लग्न व प्रतिबद्धता का ही परिणाम है जो विद्यार्थियों ने विद्यालय का नाम रोशन किया है । उन्होंने कहा कि ऑनलाइन माधयम हो या ऑफलाइन, शिक्षकों व बच्चो ने पूर्ण मेहनत की और इसका परिणाम आज हमारे सामने है।

परीक्षा परिणाम में सपना कश्यप ने 700 में से 630 अंक लेकर पहला स्थान तथा गुंजन ने 596 अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा अन्य 5 बच्चे भी फ़स्ट डिविजन में पास हुए हैं।