बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (29 मार्च) जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम, कटक, (ओडिशा) में आयोजित 36वीं नेशनल सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दाड़लाघाट (अर्की) के आरव शर्मा ने हिमाचल प्रदेश को कांस्य पदक दिलाया है। आरव शर्मा ने 32 किलो भार वर्ग में यह पदक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
आरव शर्मा मूलतः अर्की के दाड़लाघाट से सबंध रखते हैं और वर्तमान में शिमला में रहते हैं। आरव शर्मा के कोच भागीरथ ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में देश भर से भिन्न भिन्न भार श्रेणियों के लगभग 800 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि आरव शर्मा ने 32 किलो भार वर्ग में अपने पहले मुकाबले में मध्यप्रदेश के निहाल राजपूत को हराया । वहीं दूसरे मुकाबले में मणिपुर के खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी। इसी कड़ी में आरव ने तीसरे मुक़ाबले में दिल्ली को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई और हिमाचल प्रदेश को कांस्य पदक दिलाकर प्रदेश का नाम रोशन किया।

आरव ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने कोच अपने माता पिता को दिया है।उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना है तथा भविष्य में ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचकर प्रदेश व देश का नाम रोशन करना है ।
