निर्माण कार्य के दौरान, मलबा गिरने से तीन मजदूरों की मौत
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो(17नवम्बर) जिले में धर्मपुर के पास सिहारड़ी गांव के नजदीक एक निजी स्कूल के निर्माण कार्य के दौरान मलबा गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। बीते बुधवार शाम को हुए इस हादसे में मरने वाले तीनों मजदूर नेपाल के रहने वाले थे। पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ हत्या के प्रयास और लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है।


जानकारी के अनुसार तीन मजदूर डंगा लगाने का काम कर रहे थे और मजदूर डंगे पर ही खड़े थे, तभी अचानक दीवार की तरफ से भारी मलबा गिर गया, जिससे डंगे पर खड़े तीनों मजदूर मलबे के नीचे दब गए। निर्माण कार्य में लगी जेसीबी ने उसी समय रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही धर्मपुर थाना से पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों मजदूरों के शवों को निकाला जा सका। तीनों मूल रूप से नेपाल के रहने वाले थे।
उपायुक्त कृतिका कुलहरी और एसपी वीरेंद्र शर्मा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली।
उधर मामले की पुष्टि करते हुए एस पी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ हत्या के प्रयास और लापरवाही बरतने पर धारा 304 और 336 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं।