निजी होटल में चल रहे देह व्यापार का हुआ पर्दाफाश
बाघल टाइम्स नेटवर्क
02 फ़रवरी/ परवाणू पुलिस ने एक निजी होटल में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। पुलिस की ओर से होटल मालिक समेत एक महिला को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परवाणू के पोश क्षेत्र के एक होटल में देह व्यपार का धंधा चला रहा था। इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली कि परवाणू स्थित होटल गजल का मालिक बाहरी राज्यों से युवतियों को बुलाकर उनसे देह व्यापार करवा रहा था।

बुधवार को भी एक युवती को बाहरी राज्यों से बुलाया गया। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर जाल बिछाया जिसमें टीम का ही एक सदस्य ग्राहक बनकर होटल पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर एक युवती को रेस्क्यू किया। जबकि मामले में शामिल होटल मालिक सहित एक महिला को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
उधर, मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।