बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (30 नवम्बर)बुधवार को नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष हेमेंद्र गुप्ता व उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा जलशक्ति विभाग के एस डी ओ विनय गौतम से मिले। उन्होंने नप में पानी तथा सीवरेज की समस्या को लेकर एक ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में कहा कि नगर के कई घर सिवरेज से नहीं जुड़े हैं । जिन्हे तुरंत ही सीवरेज से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि वार्ड 1, 2 और 3 में नियमित रुप से पानी की सप्लाई दी जाए। इसके अलावा वार्ड 1 में नया पे जल टैंक बनाया जाए ताकि लोगोँ को पानी की समस्या से निजात मिल सके।
वहीं नगर पंचायत के अध्यक्ष ने बताया कि अधिकारी ने सभी समस्याओ का समाधान करने का भरोसा दिया है।
