बाघल टाइम्स नेटवर्क
दिपावली उत्सव पर हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड ने बिजली व्यवस्था को सूचारू बनाए रखने के लिए इस बार दो दिन के लिए कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक पंकज डढवाल ने बताया कि कर्मचारियों को दो दिन के लिए बिना रुके काम करने के आदेश दिए गए हैं। इस दौरान बिजली बंद न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि बोर्ड कर्मचारियों को दिवाली के दौरान अति आवश्यक कार्य होने पर ही अवकाश दिए गए हैं।

समूचे प्रदेश में नियंत्रण कक्ष चौबीस घंटे खुले रहेंगे और इनके तैनात कर्मचारियों को आपात स्थिति में ड्यूटी देनी होगी। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड इस बात का भी ध्यान रख रहा है कि दिवाली के मौके पर किसी तरह का कोई हादसा न हो। इसके लिए लोगों को विद्युत उपकरण सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करने की सलाह भी दी गई है।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ड्यूटी पर रहेंगे और बिना जानकारी दिए अधिकारी ड्यूटी छोडक़र नहीं जा सकेंगे। तकनीकी स्टाफ को गाडिय़ां मुहैया करवाई गई हैं।