दाड़लाघाट कॉलेज में सीएससीए अध्यक्ष बने चंदन।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 24 अक्तूबर ) राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में कॉलेज स्टूडेंट सेंट्रल एसोसिएशन की मनोनीत कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह की विधिवत शुरूआत सरस्वती पूजन से की गई। प्रचार्या डॉ. रुचि रमेश ने संपूर्ण सीएससीए कार्यकारिणी और अन्य सभी प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई। प्राचार्या ने सीएससीए चंदन को अध्यक्ष, वैभव भाटिया को उपाध्यक्ष वंदना शर्मा को सचिव व प्रांचल को सह सचिव के रूप में प्रांचल को शपथ दिलाई। इसके साथ ही कक्षा प्रतिनिधि, सांस्कृतिक प्रतिनिधि, एन एसएस प्रतिनिधि, रोवर रेंजर्स प्रतिनिधि, खेल प्रतिनिधियों को भी शपथ दिलाई गई।
प्राचार्या ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सीएससीए के महत्व व कार्यकारिणी के कार्य को रेखांकित किया।

प्राचार्या ने सीएससीए प्रभारी को भी शपथ ग्रहण समारोह के सफल आयोजन की बधाई दी। सीएससीए अध्यक्ष चंदन ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन में प्राचार्या व नव गठित कार्यकारिणी का भी धन्यवाद अध्यक्ष द्वारा किया गया। इस अवसर सभी प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। सभी विद्यार्थियों को समारोह के अंत में जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।