दाड़लाघाट कॉलेज में नेशनल स्कॉलरशिप वर्कशॉप में विद्यार्थियों को विभिन्न छात्रवृत्तियों की दी जानकारी!
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 20 अगस्त ) राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट के विद्यार्थियों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से मिलने वाली विभिन्न छात्रवृतियों पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
स्कॉलरशिप प्रभारी डॉ. भावना आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्कशॉप में विद्यार्थियों को विभिन्न छात्रवृत्तियों की जानकारी देने के साथ स्कॉलरशिप फॉर्म ऑनलाइन भरने की विधि बताई गई।

प्राचार्या डॉ. रुचि रमेश ने बताया कि विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा में कोई आर्थिक बाधा न उत्पन हो इसके लिए सरकार विद्यार्थियों को छात्रवृति देती है। इसका लाभ सभी विद्यार्थियों को उठाना चाहिए।
प्रियंका, दीपक, मयंक, मनप्रीत, करिश्मा ने अपने अनुभव को सांझा करते हुए बताया कि यह वर्कशॉप उनके लिए बेहद सहायक सिद्ध हुई।
