
23 April 2021
बाघल टाइम्स

(अर्की)
उपमण्डल के ग्राम पंचायत देवरा के गांव जखौली में बीती रात पहाड़ी से चट्टान गिरने के कारण एक व्यक्ति के शौचालयों को काफी नुकसान हो गया । जानकारी के अनुसार वीरवार रात को तेज बारिश होने के कारण पहाड़ी से भारी भरकम चट्टान खिसकने बाबूराम भारद्वाज पुत्र प्रेमलाल गांव जखौली डाकघर मंज्याट के शौचालयों में घुस गई । रात को करीब ढाई बजे हुए इस हादसे से घर से कुछ दूरी पर बनाए गए शौचालय पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए । पहाड़ी से चट्टान खिसकने से शौचालयों के क्षतिग्रस्त होने के कारण बाबूराम को काफी नुकसान हुआ है ।
