डुमेहर के जघाणा में गिरी आल्टो। कार ,चालक की मौत
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (18दिसम्बर) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत डुमेहर कुणी सड़क मार्ग पर जगाणा के समीप एक ऑल्टो कार एचपी11 / 9065 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार चालक की मौके पर मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 48 वर्षीय बृजलाल निवासी जघाणा शनिवार देर रात एक गांव से शादी समारोह से आ रहा था। लेकिन कुछ ही दूरी के पश्चात चालक की गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिस कारण उसकी मौके पर मौत हो गई।
आसपास के ग्रामीणों ने सुबह जब गाड़ी को देखा तो लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी ।
उधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है तथा एसएचओ गोपाल सिंह ठाकुर की मौजूदगी में नागरिक चिकित्सालय अर्की में पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
