
डीसी सोलन होंगे आईएएस मनमोहन शर्मा
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (08 अप्रैल)हिमाचल प्रदेश सरकार ने शनिवार को पांच आईएएस, एक आईएफएस और 19 एचएएस अफसरों के तबादले किए है। आईएएस अधिकारी मनमोहन शर्मा का सोलन जिला के लिए जबकि यंहा से डीसी सोलन रही कृतिका कुलहरी को हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) की नई निदेशक के लिए आदेश जारी हुए हैं ।
