बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो ( 29 अक्तुबर) राजकीय महाविद्यालय अर्की में शनिवार से हिमाचल प्रदेश अंतर महाविद्यालय महिला कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जगदीश चंद ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रोफेसर चमन पिस्टा ने बताया कि प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की 31 टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि पहला मैच राजकीय महाविद्यालय संजौली एवं राजकीय महाविद्यालय थुरल के मध्य खेला गया। संजौली महाविद्यालय ने पहले मैच में अपनी विजय का पताका लहराया ।
दूसरा मैच राजकीय महाविद्यालय जोगिंदर नगर एवं सुंदर नगर के मध्य खेला गया । इस मैच में सुंदरनगर की टीम विजयी रही। तीसरा मैच राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला एवं राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट के मध्य खेला गया इस मैच में धर्मशाला की टीम को विजयी घोषित की गई।
यह प्रतियोगिताएं डॉ गोपाल दास्टा पर्यवेक्षक कबड्डी खेल हिमाचल प्रदेश के पर्यवेक्षण में आयोजित की जा रही है । इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर राजकुमार वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक रहे । इस अवसर पर महाविद्यालय की पीटीए प्रधान सुनीता रघुवंशी एवं उप प्रधान श्री कमलेश गुप्ता भी उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की 31 टीमें भाग ले रही हैं पहला मैच राजकीय महाविद्यालय संजौली एवं राजकीय महाविद्यालय थुरल के मध्य खेला गया।
संजौली महाविद्यालय ने पहले मैच में अपनी विजय का पताका लहराया ।
दूसरा मैच राजकीय महाविद्यालय जोगिंदर नगर एवं सुंदर नगर के मध्य खेला गया । इस मैच में सुंदरनगर की टीम विजयी रही। तीसरा मैच राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला एवं राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट के मध्य खेला गया इस मैच में धर्मशाला की टीम को विजयी घोषित की गई।
खिलाडियों को करते हुए मुख्यतिथि ने कहा कि खेल बहुमुखी प्रतिभा को उजागर करने का कार्य करते हैं शिक्षा तो केवल मात्र किताबी ज्ञान उपलब्ध करवाती है खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है और वह स्वस्थ, बुद्धिमान एवं कर्मशील बनकर आगे बढ़ते रहते हैं।