जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं ट्रक ऑपरेटरों के साथ खड़ा हूं : संजय अवस्थी
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (30 जनवरी) एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं सभी ट्रक ऑपरेटरों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हूं। और मुझे पूर्ण विश्वास है की 48 दिनों तक चलने वाले इस संघर्ष का एक सार्थक परिणाम निकल कर सामने आएगा। यह बात सोमवार को सीपीएस संजय अवस्थी ने अंबुजा सीमेंट उद्योग दाड़लाघाट के मुख्य गेट पर ट्रक ऑपरेटरों की आम सभा के दौरान कही।

उन्होंने ट्रक ऑपरेटरों से कहा कि उनकी मांग जायज है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक अहम बैठक बुलाई है तथा उम्मीद है कल तक इस समस्या का हल अवश्य निकलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री स्वयं इस मामले पर नज़र बनाये हुए हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार कोई निर्णय लेना होता तो वह हड़ताल के शुरुआती दिनों में ही कोई फैसला ले लेती। लेकिन प्रदेश सरकार चाहती है कि उद्योग सुचारू रूप से चले और ट्रांसपोर्टरों को भी नुकसान ना हो।
क्योंकि जो भी माल ढुलाई से सम्बन्धित रेट तय होंगे वह पूरे प्रदेश के ट्रक ऑप्रेटरों पर लागू होंगे। अवस्थी ने अदानी समूह के प्रबंधकों से भी आग्रह किया कि जल्द से जल्द उद्योग को शुरू करें ताकि उन्हें भी किसी प्रकार का वित्तीय घाटा न हो।

इससे पूर्व दाड़लाघाट की सहकारी सभाओं के प्रतिनिधियों ने संजय अवस्थी के समक्ष अपने विचार रखें तथा इस समस्या को हल करने की बात कही।