छात्र विद्यालय अर्की में वन महोत्सव सप्ताह किया आयोजित !
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (05 जुलाई)ईआईएसीपी पीसी हब, हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद (हिमकॉस्ट) शिमला द्वारा राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की में वन महोत्सव सप्ताह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्की खण्ड के रेंज अधिकारी किशोरी भारद्वाज ने की।
किशोरी भारद्वाज ने कहा कि हम सभी को मिलकर पर्यावरण को संरक्षित करने के प्रयासों में भागीदार बनाना चाहिए। वन हमारे जीवन का आधार हैं। वन न केवल हमें ऑक्सीजन देते हैं बल्कि जल, मिट्टी और जैव विविधता को भी संतुलित रखते हैं। उन्होंने कहा कि आज लगाया गया हर पौधा भविष्य की सांसों को सुरक्षित करेगा।

इस अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ के तहत पौधारोपण किया गया तथा चित्रकला तथा भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में भावेश प्रथम, करण चौहान द्वितीय, देवांश तृतीय, शांतुन शर्मा चौथे स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में देवांश प्रथम, नमन द्वितीय, करण तीतृय तथा हार्दिक चतुर्थ स्थान पर रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने पर्यावरण जागरूकता पर रैली निकाली गई।

इस अवसर पर सभी को मिशन लाइफ पर शपथ भी दिलवाई गई।
ईआईएसीपी पीसी हब, हिमकॉस्ट शिमला की वैज्ञानिक अधिकारी एवं समन्वयक प्रियंका शर्मा, अजय पंवर व डॉ. ऋत्विक चौहान, राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की के प्रधानाचार्य राज कुमार गौतम, अध्यापक, छात्र व वन मित्र इस अवसर पर उपस्थित थे।