चोरी से पीड़ित व्यक्ति ने किया ऐलान ,नकदी और सामान पकड़वाने पर दूंगा 1 लाख रुपये का इनाम
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (31 जनवरी) करीब 17 दिन पूर्व सानण गाँव के एक घर से हुई चोरी के सामान का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है । इसी बात को लेकर वेद प्रकाश पाठक निवासी गाँव सानण (ब्राह्मण) ने प्रेस के नाम जारी एक ब्यान मे एलान किया है कि जो भी व्यक्ति उनके घर से चोरी किए गए नकदी तथा सामान को पकड़वाने में पुलिस की मदद करेगा उसे वह व्यक्तिगत तौर पर एक लाख का नकद इनाम देंगे।

वेद प्रकाश पाठक ने बताया कि बीते 14 जनवरी को जब वह सोलन से अपने गाँव लौटे तो उनके घर के ताले टूटे हुए थे तथा घर की अलमारी से 80 हजार की नगदी व करीब 12 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर चोर उड़ा कर ले गए थे। जिसकी उन्होंने अर्की पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की है। उन्होंने इस एलान की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी है।
