
12 April 2021
बाघल टाइम्स
जागृति युवक मंडल लाधी द्वारा साधारण बैठक का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता महेंद्र शर्मा ने की ।सर्वप्रथम बैठक में चुनाव कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से चेतन शर्मा को प्रधान तथा सौरभ शर्मा को उप प्रधान चुना गया।
वंही धर्मेंद्र शर्मा सचिव तथा हरीश कुमार को सह सचिव की कमान सौंपी गई। जबकि प्रेस सचिव राकेश अत्री व मुख्य सलाहकारों में भुवनेश्वर शर्मा , महेंद्र शर्मा , हेतराम शर्मा व राकेश शर्मा को चुना गया
इसी कड़ी में धर्मेंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष तथा सह कोषाध्यक्ष महेश कुमार को चुना गया। इसके अलावा यादव , पवन , जय कृष्ण , जतिन , वरुण को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया ।
