चुनाव परिणाम के बाद नेताओं ने मिठाई बांटी तो , खाते में जुड़ेगा खर्चा
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (24 नवम्बर) विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खुशी में धूम धड़ाका करना इस बार नेताओं को महंगा पड़ेगा। विजयी जुलूस में बजने वाले ढोल, नगाड़े और बैंड तक का खर्चा नेताओं की जेब से निकलेगा। यंहा तक की जलेबी, लड्डू और अन्य मिठाई बांटी तो उसका खर्च भी नेताओं के खाते में जाएगा। इसके अलावा गले में मालाएं डलवाईं तो उसके भी प्रति माला के हिसाब से पैसे नेता के चुनावी खर्च में जुड़ेंगे।
विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के खर्च का लेखा-जोखा मतगणना के दिन तक जोड़ा जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य नेगी ने बताया कि 8 दिसंबर को मतगणना होगी और उम्मीदवार विजय जुलूस निकालते हैं तो यह खर्च भी उनके खाते में जुड़ेगा। इसके साथ ही झंडे, बैनर और गाड़ी का खर्च भी उम्मीदवार के खाते में जोड़ा जाएगा।
