चित्रकला में पवन और नारा लेखन में  विशेष ने मारी बाजी

चित्रकला में पवन और नारा लेखन में  विशेष ने मारी बाजी

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (31 मई) बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय अर्की में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया इस अवसर पर नारा लेखन  पेंटिंग  व भाषण प्रतियोगिता करवाई गई।  

 

इस प्रतियोगिता मे चित्रकला में 12 वीं कक्षा के पवन और नारा लेखन  में 12 वीं कक्षा के विशेष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य मनीष कमल ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। 

 

उन्होंने बच्चों को तंबाकू के उपयोग से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों से अपील की कि यदि आपके सहपाठी नशे की और बढ़ रहे हों तो तुरंत विद्यालय स्टाफ को सूचित करें ताकि समय रहते उन्हें नशे की गर्त से बचाया जा सके। 

 

इससे पूर्व एनएसएस के स्वयंसेवी तथा एनसीसी के कैडेट्स ने जागरूकता रैली भी निकाली और तंबाकू का प्रयोग न करने  क  संदेश दिया गया।

इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!