घर से कूड़ा फैंकने गई युवती नहीं लौटी, तो पिता ने थाने में की शिकायत

बाघल टाइम्स नेटवर्क

बद्दी महिला पुलिस थाना के तहत नाबालिग युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने  युवती के परिजनों की शिकायत के आधार पर  मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की के पिता पिन्टू गांव सिमावा डाकघर भितरी, तहसील सेहदपुर ज़िला गाजीपूर (उत्तरप्रदेश) ने पुलिस थाना मे  शिकायत   देकर बताया कि लड़की रात को कचरा फैंकने घर से बाहर गई थी, जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटी। लड़की के  पिता का कहना है कि वह पिछले 10 सालों से बद्दी में अपने परिवार के साथ रह रहा है। उनके तीन बच्चें है, जिनमें दो लड़के व लड़की है।

पिता ने आरोप लगाया है कि कोई व्यक्ति बहला फुसलाकर उसे अपने साथ ले गया है।

 उधर डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!