घर के आंगन से मोटर साइकिल उड़ा ले गए चोर, मामला दर्ज
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (08 अक्तुबर) पुलिस थाना दाडलाघाट के अंतर्गत एक व्यक्ति के घर से बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शम्भु प्रसाद पुत्र विश्वनाथ प्रसाद ग्राम व डा0 पहलेजा तह0 सासाराम जिला रोहतास बिहार ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह दाड़लाघाट के सुल्लि में एक किराए के मकान में रहता है । शिकायतकर्ता ने बताया कि इसने अपनी मोटर साईकिल न0 एच पी 11 ऐ -3754 को अपने कमरे के आगे आंगन में खड़ा किया था जब सुबह इसने अपनी मोटर साईकिल को देखा तो वहाँ पर इसकी मोटर साईकिल नही मिली ।
आस पास काफी तलाश की लेकिन इसे इसकी मोटर साईकिल नही मिली इसे शक है कि इसकी मोटर साइकिल कोई न मालुम व्यक्ति चोरी कर के ले गया है।

डी एस पी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।