बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (27 सितम्बर) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक व्यक्ति के बैंक खाते से गूगल के नाम पर हज़ारो रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजीव कुमार पुत्र स्व0 चेत राम गांव ध्यानपुर डा0 घनागुघाट (अर्की ) की शिकायत पर (साइबर पुलिस स्टेशन) शिमला से (सी सी टी एन एस ) पोर्टल के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई है।

शिकायत के अनुसार इसका एस बी आई बैंक में संजीव कुमार के नाम से घनागुघाट में बैंक खाता है । बीते सोमवार को करीब 11 बजे सुबह इसे 9616075221 व 9627653773 इन दोनो मोबाइल नम्बरों से फोन आया और इससे इसका गुगल पे नंबर मांगा गया। ठगी के शिकार हुए व्यक्ति ने गुगल की ओर से आये फोन के चक्कर में अपना गुगल पे नंबर दे दिया,जिसके बाद इसके खाते में 1 रुपया उपरोक्त बताए गए फोन नंबर से आया।
लेकिन करीब 5 मिंट के बाद उसके इसके खाते से 20 हज़ार फिर 50 हज़ार इसके पश्चात 20 हज़ार और इसके कुछ देर बाद 5 हज़ार रुपए खाते से उड़ा लिए गए। जिस कारण उक्त व्यक्ति करीब 95 हज़ार की ठगी का शिकार हो गया।

मामले की पुष्टि डी एस पी प्रताप सिंह ने की है।