
17 April 2021
बाघल टाइम्स
अर्की पुलिस थाना अर्की में एक व्यक्ति से देशी शराब बरामद किए जाने को लेकर मामला दर्ज हुआ है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब एएसआई प्यारेलाल व मुख्य आरक्षी जगदीश,आरक्षी विजय कुमार गश्त के दौरान जब मांझू चौक नजदीक नए बस स्टैंड अर्की पर थे तब वहां से जा रहे एक व्यक्ति धनीराम पुत्र स्व0 कृष्णु गांव बुईला डाकघर सरयांज तहसील अर्की ने पुलिस को देखा तो वह घबरा गया । पुलिस ने शक के आधार पर जब उस व्यक्ति को रोककर उसके बैग की तलाशी की तो उसमें से 12 बोतलें देशी शराब थी । पुलिस ने जब धनीराम से बोतलों को रखने व ले जाने को लेकर लाईसेंस व परिमट पेश करने को कहा तो वह इसे नहीं दिखा पाया । पुलिस ने धनीराम पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि की है ।
