
15 April 2021
बाघल टाइम्स
हिमाचल दिवस के अवसर पर स्वच्छता पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय उच्च विद्यालय कोटली को ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्वच्छता पुरस्कार मिला । जानकारी देते हुए चंद्रमणि पंवर ने बताया कि सोलन जिला के ठोडो ग्राउंड में वीरवार को जिला स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम के दौरान राजकीय उच्च पाठशाला कोटली को स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 10 हजार की राशि व ट्राफी के साथ सम्मानित किया गया । इस मौके पर स्वच्छता प्रभारी उषा देवी , गुलाब सिंह तथा अरुणा देवी सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे ।
