
29 April 2021
बाघल टाइम्स
(शिमला)

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के बहुचर्चित कोटखाई गैंगरेप और मर्डर केस में आरोपी नीलू चरानी को दोषी करार दे दिया है।शिमला की जिला कोर्ट ने बुधवार दोपहर बाद फैसला सुनाया है। हालांकि, अभी कोर्ट ने सजा का ऐलान नहीं किया है 11 मई को सजा पर बहस के बाद सजा का ऐलान किया जाएगा
ज्ञात रहे कि शिमला जिले के कोटखाई की दसवीं की छात्रा 4 जुलाई 2017 को स्कूल से आने के बाद अचानक लापता हो गई थी तथा दो दिन बाद 6 जुलाई को उसका शव दांदी के जंगल में नग्न अवस्था में मिला था। फॉरेंसिक रिपोर्ट में छात्रा के साथ रेप के बाद हत्या की बात सामने आई थी। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के बहुचर्चित कोटखाई गैंगरेप और मर्डर केस में आरोपी नीलू चरानी को दोषी करार दे दिया गया है।
शिमला की जिला कोर्ट ने बुधवार दोपहर बाद फैसला सुनाया है। हालांकि, अभी कोर्ट ने सजा का ऐलान नहीं किया है 11 मई को सजा पर बहस के बाद सजा का ऐलान किया जाएगा।
बता दे कि सीबीआई ने इस मामले में 13 अप्रैल 2018 को एक नीलू नामक एक चिरानी को गिरफ्तार किया था और उसके खिलाफ जुलाई 2018 में कोर्ट में चालान पेश किया था। अब नीलू को दोषी करार दिया गया है।
