केंद्र सरकार से प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते नुकसान की भरपाई के लिये केंद्रीय मदद की मांग करें प्रदेश सरकार : प्रतिभा सिंह

बाघल टाइम्स

शिमला ब्यूरो(12 अगस्त) प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रदेश में चार लेन सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए निर्माणाधीन कालका शिमला चार लेन सड़क के जगह जगह धंसने और पुल के ध्वस्त होने पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इस सड़क निर्माण की गुणकेवत्ता की जांच करवाने की मांग सरकार से की है।

प्रतिभा सिंह ने प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते लाहसे गिरने से बंद पड़े मार्गो को भी जल्द बहाल करने की मांग सरकार से की है।

प्रतिभा सिंह ने आनी में भारी बारिश की बजह से एक घर के ढहने से दो महिलाओं, नानी व उनकी दोहती की दर्दनाक मौत पर दुःख प्रकट किया है।उन्होंने जिला कुल्लू,चम्बा सहित प्रदेश के अन्य स्थानों में बादल फटने से हुए जान माल की तबाही पर भी दुख व्यक्त किया है।

प्रतिभा सिंह ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह केंद्र सरकार से प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते नुकसान की भरपाई के लिये केंद्रीय मदद की मांग करें,इसके लिए उन्होंने यहां केंद्रीय टीम को बुलाने की सलाह भी सरकार को दी है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार को भारी बारिश के चलते प्रदेश में हो रहें फसलों व अन्य जान माल के नुकसान का आंकलन कर केंद्र सरकार को इसकी विस्तृत रिपोर्ट भेजकर आर्थिक मदद की मांग करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!