कुल्लू ,मनाली लहौल -स्पीति सहित नरकंडा में गिरी बर्फ
बाघल टाइम्स नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को मौसम ने करवट ली है। पहाड़ों में जंहा बर्फबारी हुई है वहीं मैदानी इलाको मे छिटपुट बारिश से ठंड बड़ रही है। शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, लाहौल-स्पीति में बर्फबारी और बारिश हुई है। शिमला के नारकंडा और पर्यटन नगरी मनाली में सर्दी की पहली बर्फबारी हुई है। सोमवार सुबह मनाली में बर्फ के फाहे गिरे। रोहतांग दर्रा में दो फीट के करीब बर्फबारी होने की सूचना है।
