
कुनिहार में मारूति कार से 17 ग्राम चिट्टा बरामद, आरोपी गिरफ्तार।
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो : ( 25 जनवरी ) पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत मादक पदार्थ तस्करी से जुड़ा एक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मादक पदार्थ अधिनियम के तहत नशा तस्करी रोकथाम हेतु कुनिहार पुलिस कर्मी गश्त पर थे। इस दौरान सुबाथू की ओर से एक गाड़ी नंबर एचपी 11ए- 8690 मारूति 800 कुनिहार की ओर आ रही थी जिसे जांच के लिए रोका गया।

चालक का नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम हिमांशू गांव चाकलू (तालाब) डाकघर कुनिहार (अर्की) बताया।
जब कार की तलाशी ली गई तो पेट्रोल टंकी के बाहर ढक्कन के पास 17 ग्राम हेरोईन चिट्टा बरामद किया गया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर एनडी&पीसी की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की पुष्टि एस पी सोलन गौरव सिंह ने की है।