कुनिहार में जिला स्तरीय बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
बाघल टाइम्स
कुनिहार (07 अक्तुबर) मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) कुनिहार में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की जिला स्तरीय (माइनर एवं मेजर) खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ उपमंडलाधिकारी (अर्की) निशांत तोमर ने किया।

इस मौके पर ग्राम पंचायत कुनिहार के प्रधान राकेश ठाकुर, ग्राम पंचायत हाटकोट जगदीश अत्री विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
अपने संबोधन में उपमंडलाधिकारी ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों में अनुशासन, सहयोग एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करते हैं। उन्होंने छात्राओं से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि नशे की प्रवृत्ति हमारे जीवन को नकारात्मक दिशा में ले जाती है, इसलिए इससे बचना अत्यंत आवश्यक है।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष किशन चंद व प्रधानाचार्य हेमराज गौड़ ने मुख्य अतिथि को शाल टोपी, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा डीएसएसए सोलन के एडीपीओ महेन्द्र सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का जिला सोलन की ओर से स्वागत किया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि निशांत तोमर ने दीप प्रज्वल व ध्वजारोहण से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिसके पश्चात प्रतियोगिता में जिला सोलन के 51 विद्यालयों की करीब 530 छात्रा खिलाड़ियों को खेल शपथ दिलाई।
इस मौके पर राजेंद्र शर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष किशन चंद, गोपल शर्मा, दुर्गा नंद शास्त्री, महेंद्र राठौर,सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।