कुनिहार के गांव पट्टा पन्याली से चोरों ने नगदी व गहनों पर किया हाथ साफ
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (04 फरवरी) पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत गांव पट्टा पन्याली में एक घर से चोरों ने नगदी व गहनो पर हाथ साफ कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रह्मदास निवासी गांव पट्टा पन्याली के शिकायत पत्र पर थाना कुनिहार में चोरी का मामला दर्ज हुआ है।

शिकायतकर्ता ब्रह्मदास ने बताया कि इसके घर के साथ ही इसके छोटे भाई हरिदास का मक्कान है इसने सुबह उठकर देखा कि हरिदास के मक्कान के मुख्यदरवाज़े का कुंडा टूटा हुआ था।जिसके बारे उसने हरिदास को फोन पर सूचित किया। इसके पश्चात जब यह घर की पहली मंजिल पर गए तो देखा कि दोनों कमरों की अलमारियों के कुंडे तथा एक कमरे की अलमारी के लॉकर तथा ट्रंक का ताला भी टूटा था

हरिदास ने बताया कि लॉकर में 35 हजार कैश तथा एक सोने का चाक, तीन चांदी के सिक्के,चांदी की चार अंगुठियां तथा दो जोड़ी सोने की बालियां थी जिसे कोई चुरा कर ले गया है।
मामले की पुष्टि थाना प्रभारी अंकुश डोगरा ने की है।