बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (02 जुलाई)कामगार बोर्ड के अध्यक्ष राकेश बबली की हृदय गति रुकने से उनकी मृत्यु हो गई। वह किन्नौर दौरे पर थे इस बीच रामपुर से कुछ ही दूरी पर निगुलसरी के समीप हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई। हालांकि उन्हें रामपुर अस्पताल लाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक राकेश बबली ने रामपुर में शनिवार दोपहर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली तथा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के लिए मजबूती से काम करने की अपील की। इसके पश्चात् वह किन्नोर के लिए रवाना हुए तथा रास्ते में कई कार्यकर्ताओं से भी मिले।

सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन रामपुर अस्पताल में पहुंच गया तथा कई भाजपा कार्यकरता भी मोके पर पहुँच गए। वहीं इस सूचना से पूरे भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह राकेश बबली की मृत्यु से स्तब्ध है

प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश बबली के असामयिक मृत्यु की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। यकीन ही नही हो रहा कि बबली हमें छोड़कर हमेशा के लिए चले गए। पार्टी के लिए यह अपूरणीय क्षति है, उनकी कमी हमेशा खलेगी। एक ईमानदार एवं कर्मठ नेता के तौर पर उन्हें सदैव स्मरण किया जाएगा।