बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (09 दिसंबर) चुनाव नतीजों के बाद अब कांग्रेस ने मुख्यमन्त्री चेहरे पर सहमति बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में 09 दिसंबर (आज शुक्रवार) को मोहाली (चंडीगढ़ ) में बैठक होगी और यहीं मुख्यमंत्री के चेहरे पर सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला और चुनाव ऑब्जर्वर भूपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहेंगे।
हिमाचल से बाहर बैठक की बात पर जवाब देते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि यह बैठक हिमाचल में भी हो सकती थी, लेकिन विधायकों की सहूलियत को देखते हुए इसे चड़ीगढ़ शिफ्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 40 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है। ऐसे में पार्टी के भीतर किसी भी तरह का कोई खौफ नहीं है। सभी विधायक एकजुटता के साथ मुख्यमंत्री का चयन करेंगे और इसके बाद हाईकमान की मंजूरी से मुख्यमंत्री की घोषणा कर दी जाएगी।
