बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (22 सितंबर)इस वर्ष विधान सभा चुनाव होने है और कांग्रेस पार्टी टिकटों को फाइनल करने में जुट गई है इसी कड़ी में दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग का पहला दौर पूरा हो चुका है।
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद जो नाम तय हैं, उनमें आशा कुमारी डलहौजी, भवानी पठानिया फतेहपुर, अशीष बुटेल पालमपुर, सुंदर ठाकुर कुल्लू, राजेंद्र राणा सुजानपुर, इंद्रदत्त लखनपाल बड़सर, सुखविंदर सिंह सुक्खू नादौन, मुकेश अग्रिहोत्री हरोली, सतपाल रायजादा ऊना, रामलाल ठाकुर श्रीनयनादेवी, संजय अवस्थी अर्की, कर्नल धनी राम शांडिल सोलन, विनय कुमार श्री रेणुकाजी, हर्षबर्धन चौहान शिलाई, अनिरुद्ध सिंह कुसुम्पटी, विक्रमादित्य सिंह शिमला ग्रामीण, नंदलाल रामपुर, मोहन लाल ब्राक्टा रोहड़ू, रोहित ठाकुर जुब्बल कोटखाई और जगत सिंह नेगी किन्नौर का टिकट तय है।

इसके अलावा कार्यकारी अध्यक्ष और दो पूर्व अध्यक्षों को भी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने हरी झंडी दिखा दी है। अब अगली स्क्रीनिंग कमेटी में बचे 21 नामों पर फैसला होना है। इसके बाद इन सभी नामों को केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष भेजा जाएगा।
