कांग्रेस की टिकटों पर दिल्ली में आज फैसला सर्वे के आधार पर मिलेगी टिकट 

बाघल टाइम्स नेटवर्क

बुधवार (आज) दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुरू हो रही है और इस बैठक के दो दिन तक चलने की संभावना है। सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में स्क्रीनिंग कमेटी उन तमाम नामों पर चर्चा करेगी, जिनके आवेदन दिल्ली तक पहुंच पाए हैं।

बता दें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही युवाओं को टिकट देने की पैरवी कर चुके हैं और इसके साथ ही 75 साल से अधिक आयु वर्ग पर भी अमल करने की बात कही जा रही है। कांग्रेस हाईकमान ने टिकट चयन से ठीक पहले प्रदेश में सही उम्मीदवार के चयन के लिए सर्वे के कई दौर पूरे किए हैं। इसी कड़ी में स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों ने भी सर्वे पूरा कर रिपोर्ट स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष को सौंप दी है।

बताया जा रहा है कि दो दिन तक चलने वाली इस बैठक के पहले 34 विधानसभा सीटों पर आए आवेदनों की स्क्रीनिंग की जाएगी, जबकि अगले दिन यानी गुरुवार को बाकी सीटों पर स्क्रीनिंग कमेटी मंथन करेगी। सभी सीटों पर आए आवेदकों के नामों के बाद उनके आचरण, जीतने की क्षमता पर बात की जाएगी। 

 

 प्रदेश चुनाव समिति की सिफारिशों के अनुकूल रहने वाले विधानसभा क्षेत्रों में बहुत बड़ा फेरबदल देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन जिन सीटों पर एक से ज्यादा दमदार आवेदक दौड़ में शामिल हैं, वहां फैसला करना आसान नहीं है। ऐसी सीटों पर निर्णय फंस सकते हैं। 

 

स्क्रीनिंग कमेटी में मौजूद रहेंगे ये नेता

स्क्रीनिंग कमेटी में अध्यक्ष दीपादास मुंशी, सदस्य उमंग सिंघार और धीरज गुर्जर, प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री, चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू और राष्ट्रीय सचिव हिस्सा लेंगे। स्क्रीनिंग कमेटी नामों की छंटनी करने के बाद उन्हें केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष भेजेगी। टिकटों की घोषणा अंत में केंद्रीय चुनाव समिति करेगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!