बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (09 दिसंबर) कराड़ाघाट- माँगू मार्ग पर शुक्रवार को दोपहर बाद एक कार गहरी खाई में गिर गई । जिसमें सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए।
घायलों को इलाज के लिए नागरिक चिकित्सालय अर्की ले जाया गया है जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद इन्हे शिमला के आई जी एम सी रेफर कर दिया
बताया जा रहा है कि दिल्ली निवासी सुबेन्द्र ,ज्योति व राजेश तीनों लोग अंबुजा के माइनिंग क्षेत्र में जा रहे थे। कि अचानक कराडाघाट से कुछ ही दूरी पर चालक राजेश से कार डी एल 4cau-0886 अनियन्त्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें चालक राजेश ने मौके पर दम तोड़ दिया। उधर सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों सहित स्थानीय लोगोँ ने पुलिस को सूचना दी तथा घायलो को बाहर निकाला।

डी एस पी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तेज रफ्तार व लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
