बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (03 जुलाई) हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद जिला सोलन द्वारा रविवार को जिला कार्यकारिणी का गठन चुनाव अधिकारी नंदकिशोर शर्मा तथा चुनाव पर्यवेक्षक डॉ अरुण शर्मा की देख रेख में किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से कमलकांत गौतम को अध्यक्ष ,राज कुमार को महासचिव तथा वित्त सचिव हंसराज को चुना गया। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्णदास, उपाध्यक्ष पवन कुमार , प्रेम चंद तथा संगठन मंत्री की जिम्मेदारी रविंद्र कुमार को दी गई। इसके अलावा अंकेक्षक संतोष कुमार ,प्रवक्ता कमल कांत शुक्ला, मीडिया प्रभारी खेमचंद गौतम, आईटी सेल पंकज कुमार तथा मदनलाल व जीत राम को सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया।
जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी नंदकिशोर शर्मा तथा पर्यवेक्षक डॉ अनुज शर्मा ने बताया कि चुनाव के दौरान नई कार्यकारिणी के गठन से पूर्व पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया। उन ने बताया कि लगभग 1950 से लेकर आज तक संस्कृत शिक्षक के हितों की तथा संस्कृत शिक्षा के हितों लिए लड़ाई को जारी रखा है तथा प्रशासन एवं कर्मचारियों के मध्य सामंजस्य बिठाते हुए इस विषय के सभी मुद्दों का समाधान किया है।

नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए संस्कृत को वर्तमान जगत की आवश्यकता के अनुरूप अध्यापन में अध्ययन में हम प्रयास करेंगे इसके अलावा छात्र की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विषयों को पढ़ाने में नवीनीकरण का भी उपयोग करने का प्रयास किया जाएगा। इसके पश्चात नवगठित कार्यकारिणी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक परिषद ने जो उन पर विश्वास जताया है उस पर वहां खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
