
कन्या विद्यालय अर्की ने निजी स्तर पर 16 छात्राओं को बांटे वर्दी के स्वेटर और कोट
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 11 फरवरी ) राजकीय कन्या विद्यालय अर्की के अध्यापकों और अन्य कर्मचारियों ने निजी स्तर पर धन जुटा कर 16 ज़रूरतमंद छात्राओं को वर्दी के स्वेटर और कोट वितरित किए।
विद्यालय ने इसी वर्ष सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार छात्राओं की वर्दी में बदलाव किया है जिसके कारण कुछ छात्राओं को नए स्वेटर व कोट ख़रीदने में आर्थिक समस्या आ रही थी।

विद्यालय की प्रधानाचार्या बिमला वर्मा के मार्गदर्शन में अध्यापकों ने इन छात्राओं को स्वेटर और कोट उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया जिससे इन छात्राओं को यह सुविधा मिल सके।

उन्होंने बताया कि विद्यालय के अध्यापक और अन्य कर्मचारी पूर्ण रूप से छात्राओं के प्रति समर्पित है तथा भविष्य में भी उनकी हर प्रकार की सहायता के लिए तत्पर रहेंगे।