बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (30 नवम्बर)शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की की एक छात्रा का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने बताया कि 25 व 26 नवंबर को विद्यालय की तीन छात्राओ ने कुल्लू में आयोजित राज्यस्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए जिला सोलन का प्रतिनिधित्व किया था । जिसमें 11वीं कक्षा की छात्रा भूमिका ने वाद्य यंत्र में बेहतरीन प्रस्तुति देकर पहला स्थान प्राप्त किया । इसके अलावा 12 वीं कक्षा की आस्था ने लोकसंगीत में तीसरा स्थान तथा 11 वीं कक्षा की भावना ने शास्त्रीय संगीत में बेहतरीन प्रस्तुति दी।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के पश्चात भूमिका अब उड़ीसा मे आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कला उत्सव में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी ।
