एस डी टी ओ के 21 वार्डो में सात वार्डो के चुनाव संपन्न। 14 वार्ड पहले से निर्विरोध।

23 April 2021

बाघल टाइम्स 

(दाड़लाघाट)
जिला सोलन ट्रांसपोर्ट ट्रक ऑपरेटर सोसाइटी दाड़लाघाट (एसडीटीओ) के शुक्रवार को दाड़लाघाट स्थित यूनियन कार्यालय में 7 वार्डों के लिए चुनाव हुआ।खंड निरीक्षक सहकारी सभा कुनिहार बुद्धि सिंह की देख रेख में उपमंडल अर्की के 6 व जिला सोलन के एक वार्ड के लिए चुनाव हुए।इसमें कंडाघाट वार्ड से पुष्पेंद्र शर्मा,दसरेन वार्ड से विजेंदर,भराड़ीघाट वार्ड एक से अश्वनी कुमार,भराड़ीघाट से नीलम भारद्वाज,सन्याड़ी मोड़ वार्ड से जगदीश चंद ,भूमती से राज कुमार ,व अन्य एक वार्ड मटेरनी से रमेश चंद ने चुनाव में जीत हासिल की है।गौर रहे कि जिला सोलन ट्रांसपोर्ट ट्रक आपरेटर सोसाइटी दाड़लाघाट के जिला में कुल 21 वार्ड हैं।इन दिनों यूनियन की चुनावी प्रक्रिया चल रही है।यूनियन के 14 वार्डों पर सदस्यों का चुनाव निर्विरोध हो चुका है।जबकि 7 वार्डों पर आम सहमति नहीं बन पाई थी।लिहाजा शुक्रवार को यूनियन के 7 वार्डों में सदस्यों के चयन के लिए चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई।चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब यूनियन के मलाईदार पदों को झटकने के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति आरंभ हो गई है।अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा पैनल यूनियन के बड़े पदों पर विराजमान होने में सफल होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!