एसीसी-अंबुजा ने अपने प्लांटों पर लटकाए ताले, कर्मचारियों-कामगारों को काम पर न आने के आदेश जारी
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (14 दिसंबर) अदानी ग्रुप ने अंबुजा और एसीसी सीमेंट कंपनी को आगामी आदेशों तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं वही उद्योग के जुड़े कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की सूचना दे दी गई है ।

प्रबंधन ने कर्मचारियों को कहा है कि जब तक हालात में सुधार नहीं आता, तब तक काम पर न लौटें और अगले आदेश का इंतजार करे। बताया जा रहा है कि सीमेंट प्लांटों का ट्रांसपोर्टरों से रेट कांट्रैक्ट नहीं बन पा रहा था। इसी वजह से प्लांट बंद करने का फैसला किया गया है।

उधर अंबुजा ट्रांसपोर्टरों ने इस बावत 16 दिसंबर(शुक्रवार) को सभी ट्रांसपोर्ट सोसाईटियों की मीटिंग काल कर दी है। बाघल लैंड लूसर के पूर्व प्रधान रामकिशन शर्मा ने बताया कि कम्पनी के मालिकों की तानाशाही को बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं किया जायेगा।
उद्योगों में कितने कर्मचारी करतें हैं कार्य
एसीसी में कार्यरत कर्मचारियों की बात करें तो यहां 300 के करीब स्थाई कर्मचारी तथा 900 कामगार कांट्रेक्टर के अधीन जुड़े हैं। जबकि अंबुजा में करीब 500 स्थाई कर्मचारी तथा 300 कांट्रेक्टर के अधीन हैं। जो कि आगामी आदेशों तक काम पर नहीं आयेंगे।
9 हज़ार से ज्यादा चलते हैं दोनों उद्योगों में ट्रक
अंबुजा तथा एसीसी में करीब 10,000 से ज्यादा ट्रक चलते हैं जिससे सीधे तौर पर हजारों परिवार की रोजी रोटी चलती है। ऐसे आगामी दिनों तक यदि दोनों उद्योग बंद रहते हैं तो ट्रांसपोर्टरों के अलावा ढाबा चालक मकैनिक सहित अन्य जुड़े कारोबारियों पर खास असर पड़ेगा।
फिलहाल यह कह पाना अभी मुश्किल होगा कि अदानी ग्रुप कब तक कंपनियों को चलाने के आदेश जारी करता है।