
एसडीएम अर्की से बाघल प्रेस क्लब अर्की के सदस्यो ने की भेंट
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (06 मई) अर्की में नवनियुक्त एसडीएम यादवेंद्र पाल से बाघल प्रेस क्लब अर्की के सदस्यो ने क्लब के अध्यक्ष अजय गुप्ता की अध्यक्षता में भेंट की ।इस मौके क्लब संरक्षक सुरेंद्र शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर क्लब की तरफ से एसडीएम यादवेंद्र पाल को क्लब की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया तथा एसडीएम यादवेंद्र पॉल ने समस्याओ के समाधान का आश्वशन दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपप्रधान कृष्ण रघुवंशी, सचिव योगेश शर्मा, सदस्य शहनाज भाटिया तथा नीरज गुप्ता उपस्थित रहे।
